रक्तदाता नितीश झा के जज्बे को सलाम-ब्लड मैन सलूजा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेसहारा महिला मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए बोकारो के युवा समाजसेवी नितीश झा। इसे लेकर ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा (Blood Men Harbans Singh Saluja) ने रक्तदाता नितीश के जज्बे को सलाम किया है।
जानकारी के अनुसार आरएनबी हॉस्पिटल बोकारो में इलाजरत एक बेसहारा महिला मरीज तारा देवी, जिन्हें रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। उनके लिए रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
रेड क्रॉस ब्लड बैंक से बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को कॉल आया की एक महिला मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता है।
कृपया मदद करें। सलूजा ने तुरंत नीतीश सेवा सदन के संस्थापक एवं युवा समाजसेवी नितीश झा से संपर्क किया। नीतीश चास नगर निगम की मेयर प्रत्याशी प्रिया ओझा के साथ प्रचार प्रसार हेतु विचार विमर्श कर रहे थे।
बताया जाता है कि ब्लड मैन सलूजा के आग्रह करते ही वह आनन-फानन में ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर उस महिला मरीज की जान बचाने की भरपूर कोशिश की। साथ ही बीबीडीए के दो रक्तवीर सन्नी कुमार एवं हेंब्रम ने भी अन्य मरीजों के लिए रक्तदान किया।
इस रक्तदान में रक्तवीरों का हौसला बढ़ाने के लिए मेयर प्रत्याशी प्रिया ओझा खुद ब्लड बैंक पहुंचीं और उनकी हौसला अफजाई कर नितीश झा सहित सभी को शुभकामनाएं दीं एवं ब्लड मैन सलूजा के कार्यों की सराहना की।
इस संबंध में सलूजा ने कहा कि जब तक ऐसे युवा समाजसेवी समाज में सक्रिय रहेंगे, तब तक हमारे शहर में रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। ब्लड मैन ने नीतीश झा एवं मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दीं।
432 total views, 1 views today