पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में भद्रसाही बड़बिल मुख्य सड़क मार्ग लगभग डेढ़ साल पहले 10 करोड़ से अधिक की लागत से बनी थी। अब यह जर्जर हो चुका है। इसकी मरम्मति का जिम्मा स्थानीय उत्साही युवकों द्वारा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह सड़क बीच में भद्रासाही स्ट्रीट से समीप लगभग 500 मीटर की दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके परिणामस्वरूप अक्सर दोपहिया वाहन चालकों का दुर्घटना से सामना होता रहता है। कई बार जान-माल की भी हानि होती रहती है।
इस संबंध में रहिवासियों ने पथ निर्माण विभाग से कई बार गूहार लगाई और सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही सड़क की मरम्मत हो सकी। इसलिए थक हारकर 22 सितंबर की सुबह भद्रासाही और भुशुंगा गांव के कुछ नवयुवकों ने अपने पैसे खर्च कर टूटी सड़क की मरम्मत कराई।
कितनी बड़ी बिडम्बना है कि, क्योंझर जिला उड़ीसा राज्य का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। उस जिले की भी सड़क की मरम्मत रहिवासियों के उपर निर्भर है। यहां जिला खनिज निधि पर्याप्त मात्रा में जिलाधीश के पास है, फिर भी रहिवासियों को सड़क मरम्मत के लिए खुद पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
उक्त सड़क मरम्मत में स्थानीय रहिवासी फिलिप बारिक, भोलानाथ घाना, योगेश्वर आपाट शामिल थे। राहगीर इतने बेहतरीन काम के लिए उन सभी की सराहना करते नजर आ रहे हैं।
209 total views, 2 views today