प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड के गिरिडीह में एक बार फिर करमा पूजा की खुशियां मातम में बदल गयी। इस बार करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी 34 वर्षीय विजय यादव के रूप में की गयी है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंभरा गांव की बतायी जा रही है।
उक्त घटना के बारे में बताया जाता हैं कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था। बीते 24 सितंबर को करमा पर्व मनाने के लिए वह अपने गांव गंभरा आया था। दूसरे दिन 25 सितंबर की सुबह गांव के तालाब स्थित मंदिर गया था। करम फुल लेने के दौरान तालाब में पानी अधिक रहने के कारण विजय तालाब में डूब गया।
जब इसकी जानकारी आस-पास के रहिवासियों को मिली तो किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पुरे गांव में मातम पसर गया है।
इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस भी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि, बीते 19 सितंबर को पचंबा थाना इलाके के सोना तालाब में भी ऐसी ही घटना घटी थी। जब करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए तालाब गयी चार बच्चियां पानी में डूब गईं थी। जिससे उनकी मौत हो गयी थी। जबकि एक बच्ची को किसी तरह बचा लिया गया था।
149 total views, 1 views today