खुन की कमी से जूझ रही महिला को ब्लड डोनेट कर युवक ने मिशाल पेश किया

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में नगलो निवासी युवा अजीत कुमार महतो ने खुन की कमी से जूझ रही महिला को ब्लड डोनेट (Blood Donate) कर समाज में मिशाल पेश किया है। उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

जानकारी के अनुसार डुमरी प्रखंड क्षेत्र के नगलो निवासी युवा समाजसेवी अजीत कुमार महतो अपने निजी काम से मीना जेनरल हाँस्पीटल गया था। वहीं बगोदर पथलडीहा निवासी पार्वती देवी (42 वर्ष) का इलाज कुछ दिनों से डुमरी स्थित मिना जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें A+ ब्लड कि जरुरत थी।

महिला के परिजन खून के लिये दर दर भटक रहे थे। अचानक यह बात नगलो निवासी युवा अजीत कुमार महतो(20 वर्ष) को पता चला। उसने अनान-फानन में गाड़ी पकड़ कर धनबाद स्थित एसियन हॉस्पिटल (जालान) पहुंचकर पहली बार यहां ब्लड डोनेट किया और ब्लड लाकर मिना जेनरल हॉस्पिटल पहुंचे।

वहीं पार्वती देवी के परिजनों से मिले। परिजनों की आंखो में खुशी से महतो के प्रति खुशी के आंसू छल पड़े। परिजनों ने उसे गले लगकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। महतो ने कहा कि आप सभी के खुशी में ही हमारी खुशी है। आप सभी से ही हम है।

आपलोगों को इस संकट में हम कभी अकेला छोड़कर नहीं जा सकते हैं। इस नेक कार्य से डुमरी प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी, नावाडीह ऊपरघाट जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, समाजसेवी भुनेश्वर कुमार महतो, दिलीप सिंगर, सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार, पृथ्वी कुमार आदि ने सराहना किया। साथ हीं कहा कि युवा 20 वर्षीय अजित ने एक गरीब परिवार को ब्लड नहीं बल्कि नई जिंदगी देकर मदद कर मिशाल पेश किया है।

 452 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *