बीडीओ ने युवक से थूक साफ कराकर किया पुलिस के हवाले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में युवक को थूकना भारी पड़ा। बीडीओ ने मामले को सज्ञान में लेकर उक्त युवक से थूक साफ कराकर माफी मांगने के बावजूद पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
थूका हुआ थूक जेल भेजने के नाम पर ताजपुर बीडीओ गौरव कुमार द्वारा पहले झारू से साफ करवाने, फिर पानी से धुलवाने, फिर माफी मांगने के बाबजूद थूकने वाले युवक को पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले करने की घटना मानवता को शर्मशार करने वाला सामंती, बर्बर एवं अपमानजनक घटना है।
विदित हो कि 17 जनवरी को दिन लगभग 11.30 बजे प्रखंड के मुरादपुर बंगरा रहिवासी सुनील कुमार के 17 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार ने किसी कार्य से प्रखंड मुख्यालय पहुंचा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष के सामने की सड़क के उस पार बने झंडोत्तोलन स्थल के पास वह भूलवश थूक फेंक दिया। बीडीओ सीसीटीवी में थूक फेंकने की घटना देखते ही आग बबूला हो गये। उन्होंने तुरंत उक्त युवक को अपने कक्ष में बुलाकर डांट फटकार कर जेल भेजने की धमकी कथित तौर पर दी। युवक ने बीडीओ से माफी मांगा, फिर झारू से थूक को साफ किया।
इसके बाद पानी से उक्त स्थल को धो दिया और माफी मांगकर बात खत्म करने की फरियाद की। लेकिन बीडीओ उसे जेल भेजने पर अड़े रहे। बताया जाता है कि मौके पर बीडीओ के चेंबर में चल रही खाद अनुश्रवण समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बात खत्म करने की अपील बीडीओ से की, बावजूद इसके बीडीओ ने तानाशाही का परिचय देते हुए युवक को ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां से पुलिस उसे थाना लेकर चली गई।
पूछे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना को मानवता को शर्मशार करने वाला सामंती प्रवृत्ति के बर्बर घटना करार देते हुए जिलाधिकारी से सीसीटीवी फूटेज, उपस्थित गवाहों से पूछताछ कर घटना की जांच कर दोषी पदाधिकारी पर नियमानुसार कारवाई करने की मांग की है। हालांकि स्थानीय रहिवासियों के हस्तक्षेप के बाद थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने गिरफ्तार युवक को थाना से छोड़ दिया है।
54 total views, 1 views today