विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में साडम पूर्वी पंचायत की 22 वर्षीय युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगाई है।
जानकारी के अनुसार साडम बाजार रहिवासी विशाल प्रसाद शादी झांसा देकर रानी कुमारी (काल्पनिक नाम)के साथ लगातार 2 वर्षों तक यौन शोषण करता रहा। इस संबंध में तेनुघाट ओपी में दर्ज कराया गया। इस संबंध में पीड़िता ने तेनुघाट चौकी प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह एक अत्यंत गरीब परिवार से है। पिता का स्वर्गवास हो चुका है। उसकी मां दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। गरीबी का फायदा उठाकर लगभग 2 वर्षों पूर्व साडम बाजार रहिवासी विशाल प्रसाद दोस्ती किया। बाद में वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मुझे बहला-फुसलाकर एवं जबरदस्ती धमकी देकर मेरे साथ दुराचार किया। इस बात को उसने अपनी मां को बताया। युवक ने शादी कर लेने का वादा किया। पीड़िता के अनुसार गोमियां स्थित स्वांग में विशाल प्रसाद का मित्र क्वार्टर उपलब्ध करवाता था। इस प्रकार अपने मित्र के सहयोग से पिछले 2 वर्षों तक यौन शोषण करता रहा। शादी की बात करने पर लगातार टालता रहा। जब पीड़िता ने विशाल प्रसाद के घर जाकर शादी करने की बात कही तो उसके परिजनों द्वारा मारपीट किया गया, जिससे काफी चोट आई।
इस संबंध में विशाल प्रसाद के पिता भगवानजी प्रसाद ने कहा कि वे बाहर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और बेंगलुरु में रहते हैं। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं। आरोपी की मां ने कहा कि उनका पुत्र बातचीत किया करता था, लेकिन पिछले 3 महीने पहले बातचीत करना बंद कर दिया है। उनके पुत्र के ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है ।वही इस संबंध में कांड संख्या 102/20 के अंतर्गत भादवी की धारा 341, 323, 375/ 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
440 total views, 1 views today