वैक्सीन टीकाकरण को लेकर अफवाहों और भ्रम से बचें लोग-राजा
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला लोजपा (Samastipur district Lojapa) केे युवा नेता राजा पासवान (Leader Raja Pasvan) ने 21 मई को जिले के विभिन्न कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण केंद्र स्थलों का जायजा। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार सहित खुद भी टीकाकरण में शामिल होकर कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगवाया।
लोजपा युवा नेता राजा पासवान ने समस्तीपुर जिला के कई टीकाकरण केंदों का जायजा लिया। इस अवसर पर एक भेंट में पासवान ने बताया कि टीका केंद्रों पर लोग शांति पूर्वक टीका ले रहे हैं। टीकाकरण केंद्रो पर लोगों को मुफ्त टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन के तहत 18 से 44 वर्ष के बीच के युवाओं को टीका दिया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लोजपा लोगों से अनुरोध करता है कि सभी युवाओं को वैक्सीन लगवाना चाहिए। वैक्सीन से फैले भ्रम को लेकर उन्होंने कहा कि युवा भ्रम और अफवाहों से बचें, क्योंकि इस कोरोना वैश्विक महामारी से टीका करण से ही निजात पाया जा सकता है।
233 total views, 1 views today