परिजनों ने सरकार से लगायी मदद की गुहार
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। रोजगार की तलाश में दुबई (विदेश) गए झारखंड के प्रवासी मजदूर को जेल मिली है।मामला हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकट्टो गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खरकट्टो गांव निवासी 20 वर्षीय प्रकाश साव पिछले साल 16 दिसंबर से दुबई में जेल में बंद हैं। मामले में परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
बताते चले कि, खरकट्टो निवासी किसुन साव के 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश साव दुबई में पिछले 16 दिसंबर 2022 की शाम को जब काम करके लौट रहा था। तभी उनकी बात परिवार के लोगों से हुई थी। प्रकाश ने परिवार को जानकारी दी कि मुझे यहां पुलिस ने पकड़ लिया हैं और मैं जेल में हूँ। तब से उनका मोबाइल बंद है। इसे लेकर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
पत्नी बसंती देवी ने कहा कि प्रकाश पिछले एक वर्ष पूर्व रोजी रोटी की तलाश में दुबई गये थे। जहां पर बिल्डिंग बनानेवाली कंपनी में कार्य करता था। वह घर का एकलौता कमानेवाला होने के कारण माता पिता, पत्नी व ढाई वर्षीय मासूम बच्ची परी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई हैं।
वहीं प्रवासी हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने प्रकाश साव के घर खरकट्टो पहुंचकर पूरी जानकारी ली और इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़ कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पिछले माह ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 44 मजदूर व दुबई जेल में बंद बिष्णुगढ के मडमों के प्रवासी मजदूर विनोद महतो की वापसी हुई हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
420 total views, 1 views today