मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर ज़िले (Samastipur district) की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बड़े बड़े ब्रांड अपना व्यवसाय यहाँ करना चाहते हैं।
इसी का जीता जागता उदाहरण ये है कि बीते 11 मई को समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में देश के जाने माने जावेद हबीब का तीसरा आउटलेट लाउंज का उद्घघाटन नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जावेद हबीब को बिहार झारखंड का इंचार्ज अरविंद कुमार (Bihar Jharkhand Incharge Arwind Kumar) ने बताया कि आज के समय में बिहार में समस्तीपुर की विकसित ज़िले के रूप में एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस शहर के लोग मेट्रोपालिटन की तरह सुविधा चाहते हैं।
मुझे काफी हर्ष और गौरव महसूस हो रहा है कि मेरा तीसरा आउटलेट समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे इस आउटलेट में ऑरगैनिक मसाज, फेसियल, सहित सुंदरता के सभी व्यवस्था उपलब्ध है।
इस अवसर पर ज़िले के चर्चित समाजसेवी नीलेश कुमार अप्पू, अमर कुमार, धनंजय सिंह, राहुल खत्री, राम प्रकाश चोपड़ा, अमित कुमार, दीपक कुमार, एवं शाहिल चोपड़ा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
233 total views, 1 views today