प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व में बिजली कटौती के खिलाफ 19 मई को फुसरो बाजार के आक्रोशित व्यवसायियों ने विधुत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि बिजली की गम्भीर समस्या पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक व फुसरो नप के अध्यक्ष गम्भीर नहीं है। बिजली की आंख मिचौली से आमजन काफी परेशान है।
उन्होंने कहा कि डीवीसी (DVC) द्वारा लोड सेंडिंग के नाम पर रोजाना बिजली कटौती किया जा रहा है। हमे मात्र 6 घण्टे ही बिजली मिल पाता है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई के बाद विधुत विभाग के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
मौके पर दिलीप गोयल, संतोष भगत, विजय सिंह, ब्रजेश सिंह, रवि छाबड़ा, विनोद चौरसिया, अमन बरनवाल, पार्षद भरत वर्मा, सोहन बरनवाल, अमित प्रकाश, दीपक अग्रवाल, सुनील बरनवाल, मिथलेश जयसवाल, मो जावेद, मनोज सिंह, संतोष कुमार, मुकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
335 total views, 1 views today