प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई (Online Children’s education) के लिए युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान को चार नया एंड्रॉयड मोबाइल फोन सौंपा।
यह मोबाइल थाना प्रभारी द्वारा मध्यम वर्गीय परिवार के स्कूली बच्चों के बीच वितरण करेंगे, ताकि मध्यमवर्ग के बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर उनेश ने कहा कि मैंने 10 बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए एंड्राइड मोबाइल फोन (Android mobile phone) देने का घोषणा किया था। आज मैंने चार एंड्राइड मोबाइल फोन थाना प्रभारी चौहान को दिया है।
जल्द ही और 6 मोबाइल फोन देने का वादा पूरा करूंगा।फुसरो नगर परिषद के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि फुसरो बाजार में नगर परिषद द्वारा जल्द फाइबर ब्लॉक लगाया जाएगा।
मौके पर भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा युवा मोर्चा फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, संघ सचिव अरविंद वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार के अलावा संरक्षक आरएस तिवारी, आदि।
दिलीप गोयल, बिनोद चौरसिया, प्रेम गोयल, इलियास हुसैन, मो कलाम खान, मंजूर हुसैन जिया, रवि कुमार सिंह उर्फ पिंटू, राजेंद्र अग्रवाल, रोहित मित्तल, मो. पप्पू, मिथिलेश जयसवाल सहित दर्जनों व्यवसयीगण मौजूद थे।
234 total views, 1 views today