युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। युवा कांग्रेस नेता सह बिजनेसमैन इमरान खान बहुत जल्द फिल्मों में अभिनय करेंगे।
इस संबंध मे नवोदित अभिनेता खान ने एक भेंट मे बताया कि उन्हें शुरू से ही अभिनय का शौक रहा है। वे बॉलीवुड के सुपर स्टार कलाकार सलमान खान को अपना आदर्श मानते हैं। उनका कहना हैं कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को देख कर ही वे प्रेरित हुए हैं।
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट निवासी इमरान ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही की हैं। उसके बाद वे वर्ष 2009 मे फिल्म नगरी मुंबई अभिनय सीखने चले गए। वहां उन्हें अभिनय सीखने के बाद किसी कारण वापस झारखंड आना पड़ा। लेकिन, अभिनय का शौक मन में हमेशा बना रहा। इनके पिता मंसूर चिस्ती नेता और बिजनेसमैन रहें हैं। इमरान भाई बहनों में सबसे छोटे हैं।
झारखंड की इंडस्ट्री को लेकर विशेषकर प्रयास करना चाहते हैं, ताकि यहां की भाषा, कला, संस्कृति आगे बढ़े और यहां के कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा काम मिलें। इमरान ने बताया कि वे दूसरे के फिल्मों में काम करेंगे और खुद की फिल्मों का भी निर्माण करेंगे। साथ ही झारखंड की भाषा में म्यूजिक वीडियो और फिल्म का निर्माण करेंगे।
आगे ये अभिनय के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं।
खास यह कि इमरान अभी तक बैचलर हैं और इनकी एक गर्लफ्रेंड बेबी डॉल (काल्पनिक नाम) भी हैं।बहुत जल्द फिल्मों की घोषणा भी करेंगे। इसके लिए तैयारी जारी है।
139 total views, 1 views today