सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा पूर्वी पंचायत बाजार स्थित आईटीआई शिक्षण संस्थान में 12 अक्टूबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी पहुंचकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत हुए।
झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुरे झारखंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।
जिसमें कृषि सहकारिता विभाग, बैंक, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धान अधिपूर्ती का निबंधन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, पशु पालन विभाग, कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, आपूर्ति राशन विभाग, निबंधन काउंटर, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अवास, जन्म मृत्यु, पेयजल विभाग, बिजली विभाग, आदि।
सेवा का अधिकार संबंधी काउंटर, जेएसएलपीएस, 13वें वित्त आयोग, शिक्षा विभाग आदि स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों का निबंधन करा कर समस्याओं का निदान किया गया। आपकी योजना, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम नोवामुंडी के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो, नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बांडो ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बढ चढ कर कार्यक्रमों को किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से चला कर जन-जन तक पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। सरकार ने बहुत सारी योजनाओं को लेकर आपके द्वार आई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी योजनाओं को लेकर दर-दर भटक रहे थे, उसी को लेकर आपके द्वार तक योजनाओं को लेकर आपके गांव आप की योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लगाए गए।
विभिन्न स्कूलों में जाकर अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं। चाहे आधार कार्ड से संबंधित समस्या हो या जमीनी विवाद समस्या अथवा स्वास्थ्य सबंधी समस्या हो। सारी समस्याओं का निदान कार्यक्रम के माध्यम से एक ही छत के नीचे किया जा रहा है।
मौके पर गुवा पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी, उद्योग विभाग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेएसएलपीएस नोवामुंडी के प्रकाश हेस्सा, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका राशन कार्ड निमार्ण में संलग्न पूजा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी चिकित्सक डॉ धमेन्द्र के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के उदयकांत महतो, रंजिता नायक सहित अन्य मौजूद थे।
175 total views, 1 views today