श्रमिक नेता के आवास पहुंचकर दर्जा प्राप्त मंत्री ने दी नववर्ष की बधाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित श्रमिक नेता के आवास पर 6 जनवरी की संध्या दर्जा प्राप्त मंत्री पहुंचे। जहां उनका श्रमिक नेता तथा उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। यहां उपस्थित श्रमिक नेता सिंह तथा उनके दर्जनों समर्थकों ने महतो को फूलो का गुलदस्ता देकर, माला पहनाकर, सुगंधित गुलाब पुष्प देकर तथा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय एजेंसियों यथा सीबीआई, ईडी, आयकर आदि का विद्वेष की भावना से उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें भी राजनीतिक साजिश का शिकार होना पड़ा था, जिसके कारण उन्हें वर्ष 2017 के 31 जनवरी को विधायक पद खोना पड़ा था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियो को भी निष्पक्ष कार्य करने की जरूरत है, अन्यथा उन एजेंसियो से आमजनों का विश्वास समाप्त हो जायेगा।
दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अल्प विधायक काल में जीतना विकास कार्य क्षेत्र में किया उतना करने के लिए किसी भी विधायक को सोंचना होगा। उन्होंने ईडी जांच से घीरे झारखंड के मुख्यमंत्री के संबंध में कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी।
उन्होंने इंडिया गठबंधन दलों के उपस्थित समर्थकों तथा श्रमिक नेता सिंह को कहा कि यह गठबंधन बरकरार रहेगा और हम सभी साथ चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गोमियां विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनपर विश्वास बनाये रखा है उसपर वे आगे भी खड़ा उतरने का काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वे अपने 19 वर्ष के राजनीतिक जीवन में यहां की राजनीतिक चरित्र और परिभाषा बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की कोशिश की जा रही है।
श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में योगेंद्र महतो फिर चुनाव जीतकर मंत्री के तौर पर हमलोगों के बीच पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाना हम सबों का दायित्व बनता है।
मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद, वेदव्यास चौबे, तपेश्वर चौहान, आशीष चक्रवर्ती, देवाशीष आस, राजेंद्र यादव, विजय यादव, अर्जुन चौहान, गणेश यादव, संतोष सिंन्हा, हेमू यादव, अमनदीप सिंह, कपिल यादव, पिंटू राय, महेंद्र चौहान, सुजीत मिश्रा, विजय नायक, संतोष राम गौड़, धनेश्वर यादव, मुकेश गिरी, लकी सिंह, पंच राम, मनोज सिंह, सुंदर यादव, काशी लाल तुरी, सुबीर रॉय, प्रमोद यादव, कुंदन सिंह, तुषार चौहान, राजेश पांडेय, सत्येंद्र दास, भुनेश्वर यादव, गोबिंद यादव सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today