ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें न्यायलय के न्यायिक पदाधिकारी एवं न्याययिक कर्मी ने भाग लिया तथा योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने कहा कि योग प्राचीन काल से ही चली आ रही वह विधा है, जिससे तनाव मुक्त एवं चिंता रहित जीवन जीने की सीख मिलती है। इसलिए सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।
कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय ने योग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में इसे प्रतिदिन उपयोग में लाना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए हम सबों को प्रतिदिन योग कर उसका लाभ उठाना चाहिए। कहा कि जब हम योग करते हैं तो कई सारी बीमारियों का इलाज स्वतः हो जाता है।
जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान भाग – दौड़ की जिंदगी में भी समय निकालकर जीवन का वास्तविक आनंद के लिए योग जरूर करना चाहिए। एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है, जो हमारी शारीरिक व मानसिक क्षमता को बढ़ाती है। इस तरह योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देता है।
एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि योग करने का कोई समय नहीं होता है। सुबह का योगासन सबसे लाभदायक होता है। कहा कि मनुष्य के भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुबह प्रतिदिन योग करना चाहिए। उक्त योगा कार्यक्रम को पतंजलि योग ट्रेनर संदीप प्रसाद द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों ने प्रत्येक दिन योग करने का संकल्प लिया।
141 total views, 2 views today