प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल के जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (केबी कॉलेज) के प्रांगण में 21 जून कॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार कथारा के योग गुरु जय प्रकाश विश्वकर्मा एवं झरिलाल बर्णवाल के मार्गदर्शन में योग क्रिया को क्रियान्वित किया गया।
मौके पर प्राचार्य डॉ आर आर पाल ने कहा कि योग करें और स्वयं कॉ निरोगी रहिए। कार्यक्रम में प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण राय, प्रो. नेपाल प्रजापति, प्रो. एके सिन्हा आदि उपस्थित थे।
जबकि कर्मचारी संघ के दुर्गा पासवान, सदन राम, एससी मिश्रा, रवि प्रकाश यादबिंदु, विक्रम सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी आदि ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एनएसएस के प्रो. अमित कुमार रवि एवं वॉलिंटियर दिनेश कुमार यादव, अंश शर्मा, सुजीत रविदास, दीपक कुमार यादव, विकास कुमार सिंह, रवि शंकर, जयश्री यादव, साकेत कुमार, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी इत्यादि ने योग कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
153 total views, 2 views today