प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र, छात्रा, शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न मुद्रा में योगाभ्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक देवब्रत कुमार जयसवाल, सचिव सचिन कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती के सानिध्य में स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर संरक्षक जयसवाल ने कहा कि योग से रोग तो दूर होता ही है, साथ ही शारीरिक, मानसिक परिपक्वता भी सुदृढ़ होती है। आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी में योगाभ्यास शिविर में प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो, शिक्षक संजय मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से योगाभ्यास की कई मुद्राएं कराई गईं।
पिछरी स्थित बीडीए कॉलेज परिसर में आयोजित योग शिविर में प्रभारी प्राचार्य प्रो. सच्चिदानंद सिंह, विजय कुमार पांडेय ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ पंकज कुमार जोरियार ने संचालन किया। यहां सभी व्याख्याता, शिक्षकेतर कर्मी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर हर्षित बरनवाल मौजूद थे।
बूटनाडीह पिछरी स्थित एचपी गैस स्टोर परिसर में गायत्री महापरिवार के मुकेश मिश्रा के सानिध्य में स्थानीय बच्चे, बालाएं सहित दर्जनों ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया व योग से रोग हटाने का संकल्प लिया।
194 total views, 1 views today