प्रहरी संवाददाता/पेटरवार, फुसरो (बोकारो)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बोकारो जिला के हद में फुसरो के शास्त्रीनगर स्थित अग्रसेन भवन में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर भाजपा नेत्री सह डॉ रविंद्र उषा चेरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ उषा सिंह के सौजन्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन चित्रकूट धाम से पधारे विख्यात राष्ट्रीय प्रखर प्रवक्ता एवं युवा महंत सीताराम शरण एवं डॉ उषा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। योग शिविर में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित बिक्री कर विभाग, राजनीतिक प्रतिनिधि, गृहणियां, व्यवसायी, युवक, युवतियां शामिल हुईं।
यहां पर योग के 84 आसनों में से 32 आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर डॉ उषा सिंह एवं स्वामी सीताराम शरण ने योगाभ्यास कराने के क्रम में बताया कि योग से हर रोग तो दूर होता ही है।इससे शारीरिक, मानसिक विकृतियां भी दूर होती है। यह भी कहा कि हरेक मनुष्य को योग की विद्या अपनानी चाहिए। यह हर तरह से लाभकारी ही है। इसलिए पीएम मोदी ने इसे वसुधैव कुटुंबकम् से अलंकृत किया है।
शिविर में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे, सेल् टैक्स विभाग के मनोज सिंह, दयानंद बरनवाल, नेमीचंद गोयल, जवाहर शाह, ओमप्रकाश उर्फ राजा, लक्ष्मण मिश्रा, मनोज गोयल, अमन बरनवाल, रंजन सिंह, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में समीपस्थ रहिवासी शामिल हुए।
219 total views, 2 views today