एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोडिया दक्षिणी पंचायत स्थित कथारा उच्च विद्यालय में 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में स्थानीय पंचायत की मुखिया, पूर्व मुखिया, आसपास के रहिवासी तथा छात्रों ने विभिन्न क्रियाओं में योग किया।
जानकारी के अनुसार कथारा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर का आयोजन उक्त पंचायत की मुखिया तरुलता देवी के देख रेख में किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव द्वारा उपस्थित जनों को योग क्रिया कराया गया।
उक्त अवसर पर पंचायत के दर्जनों बालक, बालिकाएं एवं स्त्री पुरुष योग शिविर मे भाग लिया। व्यवस्था को अनुकूल बनाने में बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद का सराहनीय सहयोग रहा।
मौके पर बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी ने कहा कि योग एक ऐसा साधन और माध्यम है जिसे अपनाकर हमसभी बहुत हद तक निरोग और स्वस्थ्य रह सकते हैं। अपने आपको सामान्यत बीमारियों से बचा सकते हैं।
वहीं योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि योग मनुष्य को मात्र शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ और सक्षम बनाने में सहयोग करता है। अतः हमे नियमित रूप से जीवन का कुछ समय योगाभ्यास में देना चाहिए।
उक्त अवसर पर उपरोक्त के अलावा नूतन बाला देवी, सुशीला देवी, के. ललिता राव, सुकेश कुमार प्रजापति, सलोनी कुमारी, मधु कुमारी, रीना कुमारी, रवि कुमार, अमन अंसारी आदि ने योग शिविर में शामिल होकर योग किया।
99 total views, 1 views today