राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के सौजन्य से 21 जून को बोकारो थर्मल में अंर्तराष्ट्रीय योग दिंवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार योग दिवस के अवसर पर बोकारो थर्मल के स्वामी विवेकानन्द ग्राउण्ड में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचरियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन में स्वस्थ रहने के लिये योग को अपनाना होगा। अपनी दिनचर्या की आदतो में इसे शामिल करना होगा।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक प्रशासन बी. जी. होलकर ने सभी का स्वागत करते हुए योग के फायदे बताये। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) एस. भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक (स्वास्थ) डॉ एस. के. झा भी योग शिविर में उपस्थित रहें।
योग शिविर का आयोजन डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र एवं सीआईएसएफ बीटीपीएस यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त योग शिविर में सैकड़ों की संख्या में डीवीसी कर्मी, सीआईएसएफ के जवान, पेंशनर एवं स्थायी रहिवासी शामिल हुए। योग गुरू के रूप में डीवीसी के कनीय अभियंता धमेन्द्र कुमार एवं सीआईएसएफ जवान भोला कुमार ने संयुक्त रूप योग क्रिया संपन्न कराया।
इस अवसर पर डीवीसी के प्रबंधक सुनिल कुमार, सहायक प्रबंधक अनुराग सिन्हा, शाहिद इकराम, रवि सिन्हा, रवि चन्द्र कुमार, राजेश कुमार, भोला महतो आदि उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today