एन. के. सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नर्चर किड्स स्कूल करगली स्कूल में 24 जून को शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर का उद्घाघाटन प्रधानाचार्य जय राठौर और उप प्रधानाचार्य रूबी राठौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर स्कूल के ही योगा शिक्षक ने विभिन्न आसनो जैसे भुजंगासन, दण्ड्रासन, शीर्षासन, कपाल भाती, वज्रासन, प्राणायाम आदि आसनों का प्रदर्शन कर उनसे होनेवाले लाभों बारे में बताया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न आसनों का अद्भुत प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
वहीं विद्यालय के विवेकानंद ग्रुप ने विशिष्ट आसनों द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त किया। समूह विवेकानंद के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की ओर मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। प्राचार्य श्री जय राठौर एवं उप प्रचार्या रुबी राठौर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को फिट रहने के लिए दैनिक जीवन में योग को सम्मिलित करने का संदेश दिया।
यहां योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गयी। योग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अशोक माजी, जयदेव दिगार, कैलाश पांडेय, संजीव सिंह, गौरव गुप्ता, प्रत्यूष रंजन, शालू पांडेय, पूनम कुमारी, अभिप्रिया, रसिका, दीप्ति राय आदि की महती भूमिका रही।
146 total views, 1 views today