एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार लंबी सेंटर स्थित सीसीएल अनुदानित शिशु विकास+2 हाई स्कूल में 10 जनवरी को नि:शुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया।
उक्त कैम्प विधालय तथा वाईएमसीए बेरमो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक व् सर्जन डॉ संजीत कुमार ने 40 नेत्र समस्या ग्रस्त रहिवासियों की नेत्र जांच की। जिसमें दस आंशिक मोतियाबिन्द के मरीज पाए गए। जबकि ग्यारह रहिवासियों को चश्मा पहनने के लिए सलाह दी गई। शेष रोगियों को मुफ्त दवा दी गई।
नेत्र जांच के दौरान उनके सहयोगी अजीत कुमार ने मरीजों को आवश्यक सलाह दी तथा पर्ची में लिखी दवा आदि के बारे में बताए।
इस अवसर पर डाॅ संजीत कुमार ने विधालय एसेंबली में विधार्थियों को संबोधित करते हुए आंखों के देख-रेख, इससे संबंधित आवश्यक सावधानी तथा खान-पान के बारे में बताया।
उन्होंने आंखों को ठीक रखने के लिए आंखों पर हलका पानी का छिठा मारने, भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने तथा पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो. असलम, रूपेश केशरी, शैयद सरफराज हुसैन, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, शशिबाला शर्मा, ममता सिन्हा, कमलमती गुप्ता, पूजा वर्णवाल, भावना कुमारी, पुजा कुमारी, तनुजा खातुन, नीलम देवी, उमा बर्मन, गुरुवारी देवी, ललिता देवी, गौरी देवी, छपित नारायण सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today