किया गया वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में 2 अप्रैल को वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं वार्षिक परीक्षा फल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
हिंदू नव वर्ष यानी विक्रम संवत 2079 की शुरुआत आज ही से होने जा रहा है। आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। आज ही के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने राज्य की स्थापना की और विक्रम संवत प्रारंभ किया। आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था।
राष्ट्रीय (National) स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार, संत झूलेलाल, सिक्खों के गुरु अंगद देव का जन्म भी आज के दिन हुआ था। वर्ष प्रतिपदा से ही नौ दिवसीय शक्ति पर्व भी प्रारंभ हो जाता है। समाज शक्ति की भक्ति में लीन होता है।
पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष शुरू हो जाता है। इस अवसर पर परीक्षा परिणाम विद्यालय के परीक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार महतो (Pradeep Kumar Mahto) ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्या संजू ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह एवं कार्यसमिति सदस्य दीपा ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की। विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि नववर्ष बसंत लेकर आता है, जो उत्साह, उमंग और खुशियों का प्रतीक है।
यह नववर्ष सभी के जीवन में खुशियाँ लेकर आए। भैया बहनों को कठिन परिश्रम से पढ़ने की सलाह दी गई एवं जीवन में आगे कुछ बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में भैया बहनों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
कार्यक्रम (Program) में प्रमुख रूप से आचार्य एवं दीदीजी पुष्पा सिन्हा, अनिल चंद्र झा, प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव, शैलबाला कुमारी, कुमारी एकता, विभा सिंह, अनूपमा झा, इंदु सिन्हा, राजेंद्र पांडेय, शिवपूजन कुमार सोनी एवं वीणा मेहता उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today