रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में अजैया स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में पांच दिवसीय बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दूसरे दिन 21 फरवरी को धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों रहिवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान कथावाचिका अंजनी गोस्वामी एवं नंदिनी गोस्वामी के धार्मिक प्रवचन सुनने के लिए आसपास के दर्जनों ग्रामीण हलकों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।
इस दौरान झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति डे भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रवचन के मौके पर कथावाचिका अंजनी गोस्वामी ने कहा कि धार्मिक प्रवचन से मन को शांति एवं मनुष्य का विवेक जागृत होता है। उन्होंने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। कहा कि जो शक्ति भगवान में है, वह शक्ति आपके अंदर भी आ सकती है।
इस दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रवचन में बताए गए बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इससे प्रगति का रास्ता खुलेगा और जीवन में खुशहाली आएगी। कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र का माहौल अच्छा रहता है। मन में नया उमंग उत्पन्न होता है।
इससे पूर्व सुबह से ही यज्ञ वेदी की परिक्रमा के बाद दिनभर पूजन एवं हवन कार्यक्रम का दौर चलता रहा। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रजापति, संरक्षक अशोक कुमार प्रजापति, गिरधारी महतो व ठाकुर प्रजापति, संरक्षक तपन कुमार झा, उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, सचिव प्रह्लाद प्रजापति, उप सचिव प्रेम कुमार प्रजापति के अलावा अनिल कुमार, महावीर प्रजापति, केदारनाथ प्रजापति, गौतम प्रजापति के अलावा मुख्य यजमान अजित कुमार झा, मधुसूदन झा, धनंजय झा, संजय कुमार आदि मौजूद थे।
180 total views, 1 views today