एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर में आयोजित होने वाले यज्ञ को लेकर बीते दिनों यज्ञ समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सीसीएल के सीएमडी से भेंट की। सीएमडी से भेंट के क्रम में उन्हें यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा चार नंबर के निकट श्रमिकों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से भेंट कर कार्यक्रम की जानकारी दी। सदस्यों ने सीएमडी को बताया कि आगामी 30 जनवरी से प्रारंभ होकर महायज्ञ 5 फरवरी तक आयोजित होना है।
इस अवसर पर सीएमडी प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से वातावरण में शुद्धि तथा रहिवासियों में उत्तम विचार का समावेश होता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक तथा उनके परिवार जन का जीवन शांति, सुख, समृद्धि से परिपूर्ण हो।
इसका वे कामना करते हैं। उन्होंने महायज्ञ के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से समाज प्रेरित होकर अपने मूल्यों का निर्वाह करें तो निश्चित रूप से प्रतिष्ठान क्षेत्र तथा देश हित में अग्रणी रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि महायज्ञ में वे स्वयं शामिल होकर जन कल्याण के लिए पूजा पाठ करेंगे।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त महायज्ञ को स्थानीय प्रबंधन के सकारात्मक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने सीएमडी को बताया कि पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वयं कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कोलियरी के प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर सीएमडी से भेंट करने वालों में अजय कुमार सिंह के अलावा यज्ञ समिति के वेदव्यास चौबे, विजय यादव, अशोक यादव, संतोष राम गौड़ आदि शामिल थे।
144 total views, 1 views today