एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 25 से 28 मई तक बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह मनसा मंदिर परिसर में हनुमान एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 14 मई को भूमि पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। यज्ञ व् भूमि पूजन गायत्री समाज कथारा द्वारा आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय रहिवासी गौतम पांडेय ने बताया कि गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जारंगडीह स्थित मनसा नगर में आगामी 25 से 28 मई तक श्री हनुमान एवं शिवजी प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ का आयोजन किया जाना है।
जिसमें 25 मई को प्रातः सात बजे बजे कलश यात्रा, 26 मई को नगर भ्रमण, 27 मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं 28 मई को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। इसी को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 14 मई को मनसा नगर मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गायत्री समाज कथारा द्वारा नौ कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया।
पांडेय ने बताया कि यहां आयोजित यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक खनन के एल यादव एवं उनकी धर्मपत्नी जबकि उनके साथ चंद्रशेखर कुमार एवं विनोद कुमार दोनों धर्मपत्नी भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे पंडित आरएस पांडेय, स्थानीय पंडित संजय पांडेय, विनय पांडेय एवं गायत्री परिवार के चंद्रभूषण प्रसाद, बुधन प्रसाद वर्मा, जयप्रकाश विश्वकर्मा आदि के अलावा यज्ञ को सफल बनाने में गौतम पांडेय, प्रदीप ठाकुर, विनोद महतो, बबन, जयराज, गुरुवर, दीपक, सिकंदर आदि का योगदान सराहनीय रहा।
295 total views, 1 views today