पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा ब्लॉक के देवझर पंचायत सियालजोड़ा में 25 अगस्त को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वुशू स्वर्ण पदक विजेता रमेश मुंडा का उनकी जन्म भूमि पर भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के रमेश मुंडा जिन्होंने बीते दिनों चीन के मकाऊ में आयोजित 11वीं एशिया सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। मुंडा को 25 अगस्त को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सियालजोड़ा में जिंदल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। वुशु चैंपियनशिप बीते 14 से 21 अगस्त तक चीन के मकाओ में आयोजित की गई थी। फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को हारने के बाद रमेश ने गोल्ड मेडल जीता और देश का मान बढ़ाया।
जानकारी के अनुसार चीन से सवर्ण पदक जीतकर आने के बाद रमेश सबसे पहले भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां ओडिशा सरकार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। आज दोपहर अपने पैतृक नगर सियालिज़ोडा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
बिलीपाड़ा स्ट्रीट पहुंचने पर उनके सहपाठियों और शुभचिंतकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बांसुरी और तीरों के साथ एक विशाल जुलूस में उनके पीछे-पीछे चले। सभी रहिवासी डीजे और ढोल की थाप पर डांस करने में मशगूल थे।
इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी की ओर से सियालोड़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशेष प्रमोशन मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में रमेश मुंडा तथा उनके कोच पंकज महंत को भी प्रमोशन दिया गया। ड्राइवर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने भी रमेश को निमंत्रण देकर उनका हौसला बढ़ाया।
मौके पर देवझर पंचायत के सरपंच ध्रुब चरण नायक, समिति सदस्य लशमी मुंडा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बारिक, जिंदल कंपनी के यूनिट प्रमुख पुरकुट्टम एमडी, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशीष रंजन मोहंती, सीएसआर प्रमुख वर्जिल लकड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुद्धिजीवी, खेल प्रेमी, स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, सवर्ण पदक विजेता रमेश के पिता रूपा मुंडा और मां शंक मुंडा भी उपस्थित थे।
91 total views, 1 views today