प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो पंचायत अंतर्गत फूलझरना, मेलाटांड़ तक पंचायत के 15वें वित आयोग की कोष से बन रहे पीसीसी पथ निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी है। इसे लेकर 25 दिसंबर को पंचायत के ग्रामीण सह कई संस्था से जुड़े बैजनाथ गोराईं ने पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया को पत्र लिखा है।
बीडीओ को प्रेषित पत्र के अनुसार जमीन पर बांग्ला भट्ठा की घटिया ईंट लगाया गया है। पीसीसी में चार इंच की जगह मात्र दो इंच की ढलाई मुखिया पति की उपस्थित में किया जा रहा है। यह भी लिखा गया कि, पूछे जाने पर मारपीट करने की धमकी दी जा रही है। बीडीओ से अविलंब हस्तक्षेप कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग किया गया है।
326 total views, 1 views today