एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह वठी के. बी. कॉलेज बेरमो में बीते 19 जनवरी को कैरियर काउंसलिंग को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी महाविधालय के मनोविज्ञान विषय के व्याख्याता डॉ प्रभाकर कुमार ने 20 जनवरी को दी।
उन्होंने बताया कि के. बी. कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं यथा संघ लोक सेवा आयोग, झारखंड लोक सेवा आयोग, अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग, बैंक, रेलवे, एसएससी आदि की तैयारी के लिए कोचिंग खोलने जा रही है। इसके लिए कॉलेज के विधार्थियो से ऑनलाइन फॉर्म की मांग की गई थीं।
बताया कि दो सौ से अधिक फॉर्म आए थे, जिनके आधार पर परीक्षा ली गई है। लिखित परीक्षा के आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए 50 छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को चुना जायेगा। उसके बाद छात्रों को उनकी इच्छा के अनुरूप उन्हें तैयार किया जायेगा।
डॉ प्रभाकर ने बताया कि जल्द से जल्द कैरियर गाइडेंस एवं कोचिंग सेंटर के. बी. कॉलेज बेरमो मे खुलने जा रही है, ताकी विधार्थियो को आत्मनिर्भर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ के. पी. सिन्हा खासतौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं।
.
169 total views, 1 views today