प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांदो स्थित प्राचीन शिव स्थान में नवनिर्मित मंदिर सह श्रीश्री1008 नर्मदेश्वर शिवलिंग शुभ प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके निमित्त 22 फ़रवरी को जल-यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत की गयी।
जानकारी के अनुसार जल-यात्रा मे आयोजकों, ग्रामीण श्रद्धालु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण बलाएं शामिल थी। यहां मुख्य रूप से आचार्य नरेश कुमार पांडेय, उपाचार्य सुमंत कुमार पांडेय, यज्ञाचार्य धनंजय पाठक, यजमान सुरेंद्र तिवारी, पत्नी बसंती देवी, टेकनारायण नायक, सुंदु देवी सहित श्रद्धालुओं मे मुख्य अतिथि भाजपा के लक्ष्मण नायक, पूर्व मुखिया राजेंद्र कुमार नायक, आशीष नायक, अशोक नायक, गोपाल नायक, बरुन नायक, बैजनाथ गोराई, संतोष नायक, गीता देवी(अंगवाली), चिन्तु नायक, रामटहल सिंह, गौरीशंकर नायक, अंजलि कुमारी, रीता कुमारी आदि शामिल थे।
53 total views, 53 views today