एक से बढ़कर एक पहलवानों की कुश्ती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में 15 अक्टूबर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कुश्ती में ताकत और वजन पर भाड़ी पड़ता रहा दाव पेंच। पहलवानों का एक से बढ़कर एक दावपेंच के आगे ताकतवर पहलवान भी चित्त होते रहे।
इस अवसर पर डंके की चोट पर सांस रोककर उपस्थित तमाम दर्शक बड़े- बड़े पहलवानों को ढ़ेर होते देखते रहे।एक ओर जहां दर्शकों ने विजेता पहलवानों को तालियां बजाकर स्वागत करते रहे तो दूसरी ओर आयोजकों ने नगद राशि ईनाम देकर विजेता पहलवानों का हौसला अफजाई किया।
ज्ञात हो कि, एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मोतीपुर काली अखाड़ा द्वारा आयोजित किया गया था। कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांधी चौक से पूरब- दक्षिण स्थित काली मंदिर के समीप किया गया था।
मौके पर मखदुमपुर के कुंदन पहलवान, बेगुसराय के नसीम पहलवान, मोहनपुर के अशोक राय, बेगुसराय के इम्तियाज पहलवान, खगड़िया के इमरान पहलवान, चिकना के पटेल पहलवान, सोनवर्षा के रौशन पहलवान, सुस्ता के अतिश पहलवान, जंदाहा के मंटू पहलवान, आदि।
सुस्ता के हीं वीरेंद्र पहलवान, मुंगेर के सुनील पहलवान, चिकनौटा के गोलू पहलवान, मुंगेर के सन्नी पहलवान, महुआ के रंजन पहलवान, दलसिंहसराय के बादल पहलवान, मोहीउद्दीननगर के मणिकांत पहलवान, खगड़िया के इमरान, महुआ के राहुल,
मुजफ्फरपुर के सुशील आदि ने कुश्ती में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़कर कुश्ती प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त किया। विजयी पहलवानों को पाग एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार यहां आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन संयोजक सह पहलवान उमेश शर्मा द्वारा किया गया। मौके पर कुशेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा, जगदेव सिंह, विष्णुदेव राय, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद राय, राज कुमार राय आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व पहलवान रामसागर शर्मा, जगदेव सिंह, विष्णु राय ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन करते ही दर्जनों पहलवानों ने ताल ठोंककर प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को ललकारा। जिससे उपस्थित दर्शक रोमांचित दिखे।
.
167 total views, 1 views today