ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बिरसा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को तेनुघाट (Tenughat) बिरसा चौक में बिरसा भगवान के मूर्ति पर अनुमंडल प्रशासन (Subdivision administration) की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम (Wreath program) आयोजित ( किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, तेनुघाट पंचायत मुखिया रेखा सिन्हा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद, शैलेश चंद्र उर्फ ददन, कनक कुमार, चंद्रिका यादव, तेजनारायण तिवारी, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, नारायण प्रसाद वर्मा, रामू कुमार आदि मौजूद लोगो द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
माल्यार्पण के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला ने बताया कि बिरसा मुंडा जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जाती है। मगर कोविड 19 का अनुपालन करते हुए बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही है।
701 total views, 1 views today