मोतीपुर वार्ड-17 स्थित पेड़-पौधे से लिपटा दोनों ट्रांसफार्मर है चालू-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। चौंकिये मत, यह समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मोतीपुर वार्ड-17 स्थित दोनों चालू ट्रांसफार्मर है। उक्त ट्रांसफार्मर दुल्हन की तरह वृक्षों व् लताओं से लिपटा मौत को दावत दे रहा है।
उक्त ट्रांसफार्मर पेड़-पौधे से इस कदर लिपटा है कि दिखता भी नहीं है। विधुत आपूर्ति शुरू होते ही स्पार्क, धुएं की गुब्बार, चरचराहट की आवाज से ट्रांसफार्मर होने का एहसास दिलाता है। इसकी चपेट में आने से कई बार जानमाल की क्षति भी होना बताया जाता है। मोतीपुर जहाज घर से कबीर मठ जाने वाली मुख्य सड़क किनारे स्थित दोनों ट्रांसफार्मर के रास्ते सैकड़ों स्कूली छात्रों समेत हजारों राहगीरों को प्रतिदिन गुजरना होता है।
पेड़- पौधे तथा लताओं से पूरी तरह घिरा यह ट्रांसफार्मर इतना खतरनाक है कि बगल से गुजरने पर रूह तक कांप जाती है। बाबजूद इसके स्थानीय जेई, लाईन मैन, बिजली विभाग के मिस्त्री पेड़- पौधे को काट- छांटकर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने का जहमत नहीं उठाना चाहते है।
स्थानीय रहिवासियों के विशेष आग्रह पर भाकपा माले की टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 29 अगस्त को लताओं तथा वृक्षों से लिपटे दोनों ट्रांसफार्मर का जायजा लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए माले नेता सिंह ने कहा कि ताजपुर नगर परिषद के मोतीपुर वार्ड-17 स्थित दोनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह से पेड़- पौधे से लिपटा है।
ट्रांसफार्मर में स्पार्क, धुंआ, आवाज हमेशा देखा और सुना जा सकता है। इससे फेज गलने, तार टूटने, लो वोल्टेज आदि की समस्या हमेशा बनी रहती है। उन्होंने बताया कि जानकारी के बाबजूद विधुत अधिकारी एवं मिस्त्री द्वारा पेड़- पौधे को काट- छांट नहीं किया जाता है। उन्होंने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि विधुत अधिकारी शायद किसी के मौत का इंतजार कर रहे है।
माले नेता ने दोनों ट्रांसफार्मर समेत नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी ट्रांसफार्मर के शाट काटकर सुरक्षित करने, जर्जर तार- पोल, हैंडिल, स्वीच बदलने, ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर नियमित कम से कम 20 घंटा विधुत आपूर्ति करने, लापरवाह विधुत अधिकारी पर जबाबदेही तय कर कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
247 total views, 1 views today