प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में आईईएल स्थित कॉलोनी में लाल फ्लैट का छज्जा गिरने से एक वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ एवं सीओ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में आईईएल कॉलोनी के लाल फ्लैट में 20 मार्च की सुबह सीढ़ी का छज्जा गिरने से 65 वर्षीय काशी नाथ शर्मा की मौत हो गई। बताया जाता है कि शर्मा अपनी बेटी के क्वार्टर में गए थे। चाय पीने के बाद जब वे सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक ऊपर का छज्जा गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें स्वांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया, लेकिन, बाहर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ महादेव महतो और सीओ आफताब आलम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
बताते चले कि, आवास बोर्ड ने पहले ही लाल फ्लैट के क्वार्टर को अयोग्य घोषित कर दिया है। उक्त क्वार्टर रहने योग्य नहीं हैं। गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा क्वार्टर खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। इसके बावजूद सैकड़ो रहिवासी वहां जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। इससे पहले भी इन क्वार्टरों में हादसे हो चुके हैं।
105 total views, 105 views today