प्रहरी संवाददाता/बोकारो। चन्द्रपुरा-फुसरो (Chandrapura-Fusro) सड़क मार्ग के राजाबेडा इंदर चुंआ पुलिया के पास 13 जनवरी को हुए सड़क हादसे में अपाची मोटरसाइकिल एवं हेक्सा कार की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में नावाडीह निवासी राहुल कुमार महतो (Rahul Kumar mahto) को गंभीर अवस्था में डीवीसी चन्द्रपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि भागने के क्रम में कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया।
बताया जाता है कि चन्द्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग के राजाबेडा इंदर चुंआ पुलिया के पास 13 जनवरी को अपाची मोटरसाइकिल एवं हेक्सा कार की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हेक्सा कार संख्या JH09AK/7800 का चालक ठोकर लगाने से घबड़ाहट में कार लेकर चन्द्रपुरा की तरफ भाग रहा था। इस दौरान सेन्ट्रल स्कूल के पास कार का दायां चक्का पंचर हो गया। वह गाड़ी का चक्का को खोलकर बदलने की कोशिश कर रहा था तभी कुछ लोग कार का पीछा करते आता देख कार को सड़क पर छोड़कर पैदल ही दौड़ते हुए चालक भागने लगा। भागने के क्रम में वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया और उसका सिर फट गया। दोनो घायलो को चन्द्रपुरा पुलिस ने डीवीसी के चन्द्रपुरा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। दोनो युवक को गंभीर हालत देखकर चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया है। वही राजाबेडा इन्द्र चुंआ के पास अपाची मोटरसाइकिल संख्या JH09AU/1627 के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल का हैंडल पुलिया के उपर जबकि मोटरसाइकिल सहित युवक राहुल कुमार महतो पुलिया के नीचे झाड़ी में गिर गया।
312 total views, 1 views today