एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आजादी की लड़ाई में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीर शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) के शहादत दिवस पर 23 मार्च को वाम नेताओं ने जारंगडीह स्थित भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थित भाकपा नेता (Bhakpa leader) एवं जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि भगत सिंह केवल नाम हीं नहीं बल्कि देश के शान के प्रतीक थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को गले लगाकर देश के लिए कुर्बान हो गये। वे सच्चे देशभक्त थे। भाकपा नेता गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि देश युवाओं को शहीद-ऐ-आजम के शहादत से सीख लेने की आवश्यकता है। तभी हमारा देश वास्तव में तरक्की की राह पर आगे बढ़ पाएगा। मौके पर भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष, बी.के.झा सहित दर्जनों रहिवासियों ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
215 total views, 1 views today