प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर 28 सितंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार, अंगवाली सहित झुंझकों, चलकरी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों एवं पंडालों में आयोजित मां दुर्गा की पूजा-पाठ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हो रही है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में 28 सितंबर को मां की तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा विधि विधान से आचार्य संतोष चटर्जी द्वारा की गई। संध्या आरती के दौरान श्रद्धालु काफी संख्या में जुटे थे।
दूसरी ओर चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीदुर्गा अनुष्ठान के तीसरे दिन आचार्य विष्णु प्रसन्न पाठक, मृत्यंजय पांडेय व संजय पांडेय (भंडारीदह) के सानिध्य में नौ कुंवारी कन्याएं क्रमशः परी कुमारी, रीता, डोली, लक्ष्मी, पूनम, आरती, आशा, पिंकी तथा विद्या ने सुबह, शाम पूजा बेदी पर विराजमान होकर मां की भक्ति भाव से पूजा की। साथ ही महिला व श्रद्धालु युवतियों द्वारा पूजा पंडाल की परिक्रमा किया गया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष साधु सिंह, सचिव कौशल रजवार सहित मनोज सिंह, नंदिनी महिला समिति की तिलोचना देवी, गीता देवी, खिरोधर रजवार, देवा रजवार, नारायण सिंह, सागर सिंह, दुलाल सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।
357 total views, 1 views today