प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हिंदी श्रावण सह बंगला संक्रांति उपरांत भाद्र प्रतिपदा 17 अगस्त की रात पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में विषहरनी मां मनसा देवी की पूजा विधि विधान से की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के जोरियाधार स्थित बंगाली डे परिवार, नाईटोला, कदमटोला, नहर उस पार आदि कई मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक परिवारों के यहां मनसा पूजा का आयोजन किया गया। कई दिन पूर्व से रात्रि में ढोल, झाल वाद्ययंत्रों के झंकार से बंगला जांत गान गाया जा रहा था।
नहर पार स्थित आयोजक आनंद रजवार उर्फ शोखाबाबा के यहां गत वर्ष स्थापित मां मनसा की प्रतिमा को 17 अगस्त को जलाशय में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर नई प्रतिमा पूजा बेदी में स्थापित कर मां मनसा की पूजा की गई। सांयकाल व्रतधारी कई माताएं नहर घाट से स्नान कर दंडवत पूजास्थल तक पहुंचे।
मौके पर गृह स्वामी मोहन रजवार, शोखाबाबा, राजन रजवार, भीखन, सुबोध, बीरबल, शीला देवी, गीता, रूपा, मौसम, मीना, पुनम, अंजली, वीरेंद्र, आकाश, सिंटू, पिंटू, सोनू, काजू, दुर्गा, मिहिर, राजू, मीनू आदि परिजन व श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
187 total views, 1 views today