प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरस्वती पूजा के अवसर पर 5 फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में धूमधाम पूर्वक विद्या दायिनी की पूजा किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किया गया था।
जानकारी के अनुसार अंगवाली, पिछरी, खेरहो, छपरडीह, बेहरागोडा, मधुपुर, बारकेंदुआ, गाभरमोचरो, झुंझको, चलकरी स्थित विद्यालयों में कहीं प्रतिमा तो अधिकतर जगहों पर मां सरस्वती के चित्र रखकर पूजा अर्चना की गई।
अंगवाली के शिशु/विद्यामंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित हुई। इस वर्ष मुहल्ले के बच्चे व युवकों में भी उत्साह नहीं दिख रहा था। स्कूली बच्चे अपने घर पर मां शारदे की आराधना में लीन देखे गये।
इसमें पांच वर्ष उम्र का आद्विक जयसवाल पहली बार मां की विधिवत पूजा अर्चना किया। मंडपवारी चौक स्थित डिजिटल सेंटर में भी पूजा किया गया। दिन एवं रात्रि को कहीं से भी ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) की आवाज सुनाई नही दिया।
219 total views, 1 views today