ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट काली पूजा समिति (Pooja committee) के द्वारा तेनुघाट (Tenughat) एफ टाइप छोटा चौक (Chota chowk) स्थित काली मंडप (Located Black pavilion) में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर पूरे आस्था और श्रद्धा पूर्वक पूजा किया गया। इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने माँ काली की पूजन में भाग लिया।
काली पूजा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने बताया कि कोविड 19 के कारण सादगी पूर्वक पूजा किया गया। लोग मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर दीपावली की मध्यरात्रि माँ काली की पूजा किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूजा समिति के सचिव समीर कुमार सामंता, दीपक श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, पंकज सिंह, रविंद्र नाथ बोस, दिपक ठाकुर, कुंदन झा, शशि मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, भोला साव, प्रशांत पाल, सूजय आनंद, रामकृष्ण गुप्ता, रितेश सिंह सहित तेनुघाट के गणमान्य रहिवासी मौजूद थे। माता काली की पूजा बनारस के आचार्य सुमन पाठक के द्वारा संपन्न कराई गई।
254 total views, 1 views today