एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल और इसके आसपास क्षेत्र में बीते 24 अक्टूबर की रात्रि मां काली व लक्ष्मी की पूजा के साथ दीपावली धूमधाम से मनाई गई। देर रात तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी की पूजा की।
इस अवसर पर क्षेत्र के काली मंदिरों में भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने पूजा की। देर रात तक मां काली की जयकार से मंदिर परिसर गूंजता रहा। रात भर फुसरो शहर सहित विभिन्न कॉलोनीयों एवं गांवो में रहिवासी जमकर पटाखे फोड़ते रहे। कई जगहों पर 52 पत्ती के खेल भी हुए। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
काली पूजा के अवसर पर कोयलांचल के बेरमो के अलावा गोमियां मोड़, स्वांग हजारी मोड़, कथारा मोड़ शिव मंदिर, कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण, कुरपनियाँ, नावाडीह क्षेत्र में भी काली पूजा, लक्ष्मी पूजा, दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
दीपावली के अवसर पर बाजार के विभिन्न दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बीते 24 अक्टूबर की देर रात तक मां काली व लक्ष्मी की पूजा की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, भमसं नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, आदि।
कामाख्या गिरी आदि ने ढोरी एरिया में हो रहे पूजा के दौरान मां काली के समक्ष माथा टेका और क्षेत्र के खुशहाली की कामना किया। मौके पर मंगरा उरांव, प्रकाश कुमार, हीरालाल रविदास, मनोज ठाकुर, चंदन कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालू गण उपस्थित थे।
241 total views, 1 views today