प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में 16 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां कोजागरी लखी माता की पूजा की गयी।
जानकारी के अनुसार अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरि मंदिर में स्वर्णवणिक (बंगभाषी) परिवार के सौजन्य से मां कोजागरी लखी माता (लक्ष्मी) की पूजा विधि विधान व भक्ति भाव से की गई। पूजा का विधान संपन्न करा रहे आचार्य संतोष चटर्जी ने बताया कि संध्या 7.45 पर पूर्णिमा तिथि की मुहूर्त पड़ने पर मां की पूजा शुरू की गई।
स्वर्णवणिक परिवार में पाल, दत्ता, डे, मोदक, चटर्जी आदि परिवार आते हैं। इन परिवार के अलावे अन्य महिलाएं भी काफी संख्या में जुटी और मां लखी की क्रमवार पूजा किया। इस अवसर पर आचार्य संतोष के साथ राजेश चटर्जी, संजय चटर्जी ने सहयोग किया, जबकि यजमान के तौर पर अंजनी पाल, महावीर पाल आदि बैठे थे।
117 total views, 2 views today