ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को क्षेत्र में पूरे विधि-विधान के साथ जगह-जगह पुजा किया गया। यहां के छोटे बड़े वाहनों की पूजा गाड़ी के मालिक अपने घर के बाहर, गैरेज आदि स्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा किए।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, सरहचिया आदि जगहों पर देवाशील्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया गया।
वहीं परिवार वाले घर में वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन सहित अन्य संसाधनों की भी पूजा की। बच्चे अपनी साइकिल की भी पूजा बड़ी चाव व उत्साह के साथ किया। पूजारी राजीव पांडेय ने जगह-जगह जाकर पूजा कराई।
278 total views, 1 views today