रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय मनोकामना सिद्धि देववृक्ष कल्पतरु महोत्सव के दूसरे दिन तना में भगवान ब्रह्मा का पूजन किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि 28 अगस्त को कल्पतरु के तना में भगवान ब्रह्मा का विधिवत पूजन किया गया। ज्ञात हो कि बीते 27 अगस्त से शुरू उक्त महोत्सव 29 अगस्त को प्रातः 7 बजे से कल्पतरु की शाखाओं में भगवान शिव का पूजन के पश्चात रुद्राभिषेक तथा मनोकामनासिद्धि प्रार्थना एवं मनोकामना सूत्र बंधन के बाद समापन किया जायेगा।
संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि देववृक्ष कल्पतरु की पूजा कर जो मनोकामना शुद्ध दिल से मांगी जाती है वह निश्चित ही पूरी होती है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि उक्त दुर्लभ देववृक्ष बोकारो में है।
यहां के रहिवासियों को इस पूजा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर लाभान्वित होना चाहिए, क्योंकि मान्यतानुसार यह वृक्ष विष्णु, ब्रम्हा और शिव का स्वरूप है। इस तीन दिवसीय विशेष पूजा में पुरुषों को धोती एवं स्त्रियों को साड़ी पहन कर ही भाग लेना होता है। इस वृक्ष का दर्शन भी अत्यंत फलदाई होता है।
इस अवसर पर पंडित चंदन शास्त्री एवं पं. अखिलेश ओझा ने वैदिक मंत्रों से देववृक्ष कल्पतरु भगवान का विधिवत पूजन कराया। पूजा में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुबर प्रसाद, बबलू पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, विष्णु शंकर मिश्र, विजय प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र सिंह, रविरंजन कुमार आदि उपस्थित रहकर पूजन कार्य संपन्न किया।
122 total views, 1 views today