प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में सावन पूर्णिमा के मौके पर 31 अगस्त की शाम श्रीहरि मंदिर में कृष्ण झूलन मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीहरि के बाल रूप को पालने में बिठाकर पूजारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा झुलाया गया। यहां सर्वप्रथम आचार्य संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की विधिवत पूजा, आरती की गई।
तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने क्रमवार भगवान के बाल रूप को पालने में झुलाया। सामूहिक प्रार्थना कर आरती गान किया गया। महा प्रसाद बतौर खीर, जुड़ी का वितरण किया गया। इस आयोजन में पूजा समिति के कई पदाधिकारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं आदि शामिल रहे।
264 total views, 1 views today