ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। चित्रगुप्त भगवान भूल ना जाना अगले बरस तुम्हें फिर है आना के जयघोष से गूंज उठा तेनुघाट (Tenughat)। जब चित्रांश परिवार के सदस्यों ने 17 नवंबर को भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए निकले। बताते चलें की तेनुघाट चित्रगुप्त परिवार द्वारा पूजा सादगी पूर्वक मनाया गया।
कोरोना के कारण इस वर्ष समिति की ओर (Committee side) से सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन नहीं किया गया। ठीक उसी तरह विसर्जन के समय भी नजर आया। सभी ने पूरी तरह सादगी पूर्वक भगवान (God) चित्रगुप्त की प्रतिमा को विसर्जित किया। विसर्जन के समय बिना ढोल बाजे के बिना आतिशबाजी करते कायस्थ परिवार के लोग निकले। सिर्फ विसर्जन कर्ताओं के द्वारा भगवान चित्रगुप्त के जयघोष के नारे लगाए गए। विसर्जन के समय समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार लाल, निशू सिन्हा, सुनील कुमार, सुभाष कटरियार, अजय अंबष्ठ, आनंद कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, विजय कुमार अम्बष्ठ, अभिजीत आनंद, निलेश कुमार, रिशु कुमार, विशाल कुमार, शिवम कटरियार, आर्या अरुण, कृष कुमार, अभिनीत नन्दन, विक्की कुमार सहित तेनुघाट चित्रांश परिवार के लोग मौजूद थे।
310 total views, 3 views today