सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा-मनोहरपुर मार्ग पर स्थित मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान वन देवी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा नवरात्रि विशेष पर मंदिर में पूजा अर्चना कर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन महिलाओं द्वारा किया गया तथा उन्हें मां दुर्गा के नौ रूपों में पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार वनदेवी मंदिर परिसर में पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भोग ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
इस संबंध में वन देवी मां दुर्गा मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने कहा कि ऐसा मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूर्ण होता है। मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों में साधु चरण सिद्धू, गंगा सिद्धू, संदीप गुप्ता, भोला नाथ साहू, नवी दत्त महापात्रो, रेणु सिंह, झरनी दास, शंकर राउत, लाल बहादुर, डॉक्टर बिपल्व दास, बुलन राय चौधरी व् अन्य उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today