एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गणतंत्र दिवस (Republic day) पर झंडोत्तोलन के दौरान समस्तीपुर से ताजपुर तक राष्ट्रीय झंडा एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम को अपमानित करने जैसी कई घटनाओं का फोटो एवं विडियो सोशल साइट्स (Vedio social sites) पर वायरल हो रहा है।
इनौस एवं ऐपवा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए वायरल फोटो एवं विडियो की जांच कर कार्रवाई के साथ ही जनप्रतिनिधियों को झंडोत्तोलन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया की ट्रेनिंग देने की सरकार (Government) से मांग की है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड प्रमुख द्वारा झंडे को बांये हाथ से सलामी देना, शाहपुर बघौनी पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाना एवं पटेल मैदान में जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन की प्रक्रिया शुरू होने के दौरान कुर्सी पर बैठे रह जाने की घटना की चहुंओर चर्चा है।
इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा एवं ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर उक्त घटना की निंदा करते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने एवं जन प्रतिनिधियों को झंडोत्तोलन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया की विशेष प्रशिक्षण देने की सरकार से मांग की है।
296 total views, 1 views today