प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सोशल मीडिया फेसबुक (Social media facebook) व इंस्टाग्राम में सबसे अधिक पोस्ट करने पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के सुभाषनगर निवासी यूजर्स विक्की कुमार को वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस संबंध में विजेता विक्की कुमार ने 11 फरवरी को बताया कि वह वर्ष 2021 और 22 में फेसबुक व इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा पोस्ट किया था। उन्होंने वर्ष 2021 में 365 दिनों में 365 पोस्ट किया था। जिससे प्रभावित होकर फेसबुक कंपनी की ओर से उन्हें बाई पोस्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि वह सोशल साइड में काफी एक्टिव रहते हैं। लोगों को मोटिवेट करने के लिए कई तरह के पोस्ट करते है, जिससे लोग काफी प्रभावी होते है। विक्की के अनुसार झारखंड से वह पहले युवा हैं, जिसे यह सम्मान मिला है। विक्की कुमार के पिता भरत राम ट्रक चालक है, जो सीसीएल के अधीन ट्रक चलाते है।
वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड (World wide books of record) को लेकर विक्की को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व युवाओं ने बधाई दिया है। जिसमें इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राकोमसं नेता अशोक अग्रवाल, वार्ड पार्षद विशाखा देवी, गणेश पातर, सिलसिला देवी, विकास सिंह, छोटू रवानी आदि शामिल है।
425 total views, 2 views today