सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। विश्व विद्यार्थी दिवस सह डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जयन्ती के अवसर पर स्थानीय गैर सरकारी संस्था आदिवासी रिफोर्मेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी वार्स द्वारा संचालित विवेकानन्द नर्सरी स्कूल में फैन्सी पोशाक प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित विवेकानन्द नर्सरी स्कूल में संस्था के सचिव सुबीर शर्मा द्वारा अभिभावकों को युनाइटेड नेशन द्वारा घोषित 17 अक्टूबर को बाल दिवस पालन करने के बारे संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने डॉ अब्दुल कलाम के बारे में बच्चों के प्रति उनके योगदान के बारे चर्चा की।
जानकारी के अनुसार बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों में विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय अभिभावकों में गुवा सेल अस्पताल के डॉ सरकार, हयूल खान, शिक्षिका सुमित्रा, सरस्वती, कुन्ती सहित दर्जनों बच्चों के अभिभावाकगण उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today